इटारसी। रेलवे स्टेशन के आटो स्टैंड तथा पत्ती बाजार में दो अलग-अलग स्थानों पर अड़ीबाजी कर पैसे मांगने और नहीं देने पर लकड़ी और पत्थर से मारपीट करने की घटना हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पिता अमर भेरूआ 20 वर्ष, निवासी साईंनाथ बेकरी बंगलिया ने शिकायत दर्ज करायी है कि भूरू मेहरा निवासी नाला मोहल्ला ने रेलवे आटो स्टैंड के सामने उससे दो हजार रुपए मांगते हुए अड़ी बाजी की। मना करने पर गाली देते हुए पास पड़ी लकड़ी उठाकर उससे मारा और जान से मारने की धमकी दी।
इसी तरह से ईरानी डेरा के पहले मंदिर के पास पत्ती बाजार में आवेश राइन पिता शफीक राइन 27 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी ने शिकायत दर्ज करायी है कि मुख्तार अली पिता सलीम ईरानी निवासी ईरानी डेरा ने पांच सौ रुपए की अड़ीबाजी कर उससे मारपीट की और पास पड़े पत्थर से सिर पर मारा, जिससे उसे चोट आयी है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।