इटारसी। पुलिस विभाग (Police Department) में पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। पिछले दिनों कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल (head constable) बने कर्मियों की सूची जारी हुई थी तो अब विभागीय सूत्रों के अनुसार हेड कांस्टेबल से कुछ कर्मचारियों को सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इटारसी थाने से करीब आधा दर्जन हेड कांस्टेबल हैं तो पथरोटा, केसला और एसडीओपी कार्यालय के अलावा तवानगर से भी हेड कांस्टेबल को एएसआई बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार वीरेन्द्र तोमर, धन सिंह, संतोष, यातायात से कोमल सिंह, नीरूलाल, किशोर इकाई से ललिता बाई, एसडीओपी कार्यालय से कैलाश सोनी, डीएसबी से सतीश शर्मा, केसला से धन्नालाल मलूक चंद और पथरोटा से भागीरथ के नाम अब तक मिले हैं। पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा (Station in-charge Pragya Sharma) ने हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति पर वर्दी पर स्टार लगाया।