नेशनल क्वालिटी योजना में स्वास्थ्य केन्द्र मेहरागांव चयनित

Post by: Rohit Nage

Health center Mehrgaon selected in National Quality Scheme

इटारसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र (National Health Mission Madhya Pradesh) एवं कलेक्टर सोनिया मीणा (Collector Sonia Meena) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य दल ने जिले में भ्रमण कर संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटरों की 7 स्वास्थ्य बिंदुओं पर समीक्षा की जिसमें हेल्थ सेंटर मेहरागांव (Health Center Mehrgaon) ने 93.3 प्रतिशत अंक पाकर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्कीम सर्टिफिकेट (National Quality Assurance Scheme Certificate) प्राप्त किया।

मेहरागांव हेल्थ सेंटर प्रभारी सुनील साहू (Sunil Sahu) ने बताया कि सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (CMHO Dr. Dinesh Dehalwar) के निर्देशानुसार एवं बीएमओ डॉ राजेश मीना (BMO Dr. Rajesh Meena) की सतत मॉनिटरिंग में मेहरागांव की हेल्थ टीम ने 21 अगस्त को राष्ट्रीय स्वास्थ्य दल से आए डॉ श्रीनिवासन और डॉ अमित शर्मा के समक्ष ओपीडी, एनसीडी, गर्भवती व शिशु टीकाकरण, परिवार नियोजन, शासकीय योजनाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बेहतर प्रदर्शन रहा।

संस्था में उपलब्ध उपकरण एवं सामग्री, केंद्र में प्रदर्शित आईईसी सामग्री से राष्ट्रीय टीम खुश रही। टीम द्वारा केंद्र के हर्बल गार्डन एवं योगा स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर स्वास्थ्य केंद्र मेहरागांव से सीएचओ आशा सोनपुरे, एएनएम शकुन राज, आशा कार्यकर्ता रजनी चौरे, मधु पटेल, सीमा राजपूत, जितेंद्र कुशवाहा, यूसुफ करैशी, चित्रा राठौर, डीक्यूएम डॉ आलिया रुखसार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!