मुस्कान बालिका गृह में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, पुरस्कार भी मिले

Post by: Rohit Nage

Health checkup of girls in Muskaan Girls Home, awards also received

इटारसी। मुस्कान बालिका गृह (Muskaan Girls Home) में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) के द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिन बालिकाओं का स्वास्थ्य सबसे अच्छा मिला उन्हें सम्मानित किया और पास्को एक्ट की जानकारी दी गई। सम्मान समारोह में सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), मंजीत कलोसिया (Manjeet Kalosia), पत्रकार राजकुमार बाबरिया (Rajkumar Babariya), बसंत चौहान (Basant Chauhan), संस्था संचालक मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur) मौजूद थे। संबोधित सभापति राकेश जाधव ने कहा कि हम दो हमारे दो का नारा चलता है और व्यक्ति इतने बड़े परिवार का भरण पोषण कर ले यही बहुत होता है। लेकिन मनीष ठाकुर हम दो हमारे सौ की अवधारणा लेकर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा संचालित मुस्कान संस्था बेसहारा बच्चों का लालन पालन कर रही है। यह बहुत बड़ी बात है। स्वास्थ्य परीक्षण में बालिका गृह अधीक्षक श्रीमती ऋतु राजपूत के सहयोग से महिला बाल विकास से बाल संरक्षण अधिकारी नर्मदापुरम आशु पटेल, परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, श्रीमती मीना गठले, श्रीमती पूनम मौर्य उपस्थित रही।

श्रीमती अर्चना बस्तवार और आशु पटेल ने जानकारी दी कि नाबालिग बच्चों एवं बालिकाओं के लैंगिक अपराधों से सुरक्षा के लिए पाक्सो एक्ट 2012 लाया गया है। पाक्सो एक्ट में 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बालक बालिकाओं दोनों ही की सुरक्षा का प्रावधान है परंतु बच्चों में शोषण के प्रति जागरूकता न होने से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इसका शिकार होते हैं, इसलिए समय की आवश्यकता को देखते हुए यह जरूरी हो गया कि हर बच्चा जागरूक हो ताकि वह अगर किसी दुष्कर्म का शिकार होता है तो वह किसकी जानकारी अपने परिजन को दे या समय पर जागरूक रहे इसलिए हर बच्चा स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे। जागरूकता बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर रंगोली और नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के द्वारा मुस्कान की 40 बालिकाओं का स्वास्थ्य शिविर में जांच की गई जिसमें बालिकाओं का एचबी और सिकल सैल एनीमिया टेस्ट किया एवं जरूरत के अनुसार उन्हें दवाइयां वितरित भी की गई। स्वास्थ्य जांच एवं उचित सलाह डॉ.ज्योति कटारे, डॉक्टर प्रेसी येसुदास, डॉक्टर ज्योत्सना पंवल्या द्वारा दी गई एवं दवाइयां वितरण एवं जांच एएनएम श्रीमती सरोज मेहरा,श्रीमती शिवानी झलिया एवं आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी द्वारा की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस विशेष आयोजन का आभार मुस्कान बालिका ग्रह से मोना जॉनसन, विशाखा अंजीकार, अंजलि ठाकुर, संध्या शाह, रानी राजपूत ने किया। विशेष सहयोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, पूजा गौर, रेखा मालवीय, ज्योति मढ़ैया एवं सहायिका ऊषा रैकवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!