रासेयो के शिविर में आज ग्राम दमदम के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज इटारसी (Government MGM PG College Itarsi) की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर की। प्रभात फेरी का ग्रामीणों ने अभिवादन किया। ग्रामीणों ने शिविर में जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) के निर्देशन में एवं जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

शिविर में ग्राम दमदम के लगभग 79 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य केंद्र गुर्रा के डॉ उमेश कुमार (Dr. Umesh Kumar), डॉ श्रद्धा मिश्रा (Dr. Shraddha Mishra) की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। बौद्धिक सत्र में डॉ मुकेश कुमार जोठे (Dr. Mukesh Kumar Jothe), श्रीमती सुशीला बरबड़े (Mrs. Sushila Barbade), श्रीमती असुंता कुजूर (Mrs. Asunta Kujur), योगेश गौर (Yogesh Gaur), श्री कुजूर उपस्थित रहे। बौद्धिक सत्र में डॉ असुंता कुजूर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक समाज सेवा के कार्य में लगे हुए हैं। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला बरबड़े ने कहा कि राष्ट्र सेवा योजना के माध्यम से आज हम आज हम इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि जब भी कोई प्राकृतिक आपदा घटित होती है तो राष्ट्र सेवा योजना के वालंटियर राष्ट्रीय हित में अपना योगदान देते हैं।

इस अवसर पर श्री कुजूर ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से समाज को समझने की शक्ति प्राप्त होती है। जब कोई एक आईएएस अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था में जाता है, उसको भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। आप उस पड़ाव को छात्र जीवन में पढ़ रहे हैं, यह आपके भविष्य में काम में आने वाला है। मुख्य वक्ता प्रो. डॉ मुकेश कुमार जोठे ने कहा कि एनएसएस की शुरुआत लगभग एक शताब्दी पूर्व हुई। यह योजना युवा एवं खेल कल्याण मंत्रालय संचालित करता है।

इस योजना का मूल उद्देश्य है छात्र के व्यक्तित्व का विकास करना। उन्होंने ए ,बी ,सी सर्टिफिकेट की पूरी प्रक्रिया, परीक्षा की पद्धति पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने आभार व्यक्ति किया। शिविर में स्वयंसेवकों में विजय बकोरिया, आदर्श तिवारी, धनराज पवार, अभिमन्यु चौरे, अंकित नगले, प्रियांशु बावरिया, मनीष राजपूत, उदय सिंह चौहान, विशाल वर्मा ,अज्जू ,दीपक मेहरा, दीपक बरखाने ,आदित्य दीक्षित, चंदन, नमन सिसोदिया, ऋतिक ढाकरे आदि स्वयंसेवकों ने कार्य योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष सहयोग अनिल चौरे गब्बर, धनराज चौरे से प्राप्त हो रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!