रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मौसम की मार से बचने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

नर्मदापुरम। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में सभी मतदान दल को आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करा दी गई है तथा जिले में कार्यरत सभी आशाओं को आवश्यक दवाओं के साथ गांवों में उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया गया है।

आवश्यकता पडऩे पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ उपलब्ध डॉक्टर से परामर्श प्राप्त करे। पूरे जिले में 123 सेक्टरों पर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, तथा प्रत्येक सेक्टर को नजदीक उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं जिला चिकित्सालय से जोड़ा गया है, जिससे की कर्मचारी को आवश्यक इलाज मिल सकें।

निम्न बातों को ध्यान रखें

अधिक से अधिक पानी का सेवन करते रहें, धूप में मुंह एवं सिर को ढंककर रखें, अधिक पसीना आने पर ओआरएस का घोल एवं घर में बने पेय पदार्थ ज्यादा मात्रा में पियें।, बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टी रखें, ताजा एवं सादा भोजन लें, ज्यादा असुविधा होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ उपलब्ध डॉक्टर से जरूरी सलाह लें।

क्या न करें ज्यादा देर धूप मे न रहें, बिना मुंह ढके यात्रा न करें और ज्यादा तेल मसाले वाला भोजन न करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News