स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सेंपल

Post by: Rohit Nage

Health department team took samples of suspected dengue patients
  • ग्राम भट्टी में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

इटारसी। केसला ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम भट्टी पहुंचकर लोगों की मलेरिया जांच करते हुए संदिग्धों के डेगू सेंपल लिए। कुछ दिनों से भट्टी गांव में डेगू के संदिग्ध मरीज सामने आ रहे थे। समीपस्थ ग्राम भट्रटी में डेंगू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है।

सुखतवा स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाल जमानी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम भट्टी पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, बता दें कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति डेंगू से पीडि़त पाया गया है, जिसका उपचार भोपाल में चल रहा है। वहीं गांव के अन्य लोग भी बुखार से पीडि़त हैं। डेंगू का मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। सबसे पहले टीम ने उस परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जिस परिवार का व्यक्ति डेंगू से संक्रमित पाया गया है।

हालांकि जांच के बाद परिवार के अन्य किसी भी सदस्य को डेंगू के संदिग्ध लक्षण सामने नहीं आए हैं। इसके अलावा गांव के अन्य बुखार पीडितों की जांच की गई। उनके सेंपल भी लिए गए हैं, इसके अलावा लार्वा का भी सर्वे कार्य किया गया। लेकिन डेंगू का लार्वा नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में एमओ डॉ. जितेन्द्र रघुवंशी, आजाद सिंह, संजय पांडे, सियाराम धुर्वे, ज्योति मेहतो, सरिता मसाने सहित स्टाफ के अन्य सदस्य शामिल रहे।

error: Content is protected !!