नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) इटारसी (Itarsi) विधानसभा प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने बुधवार को वार्ड 13, 14, 15, 16, 17 एवं 18 में जनसंपर्क किया। इस दौरान डॉक्टर शर्मा ने हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) में आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनकल्याणकारी योजना (Chief Minister Ladli Behan Yojana) लेकर आई है। महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना है, जिसका लाभ बहनों को मिल रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों से बातचीत करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की सरकार ने उद्योगपतियों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई है। मध्य प्रदेश में उद्योग लगातार आगे बढ़ रहे हैं और हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी उद्योगों की स्थिति में अब बहुत सुधार आ गया है और नए उद्योग लगा भी शुरू हो गए हैं। इस दौरान डॉक्टर शर्मा ने कहा कि आज इन क्षेत्रों में जनदर्शन में मिले समर्थन से मेरा मन अभिभूत हो गया है।
क्षेत्र की जनता ने मुझे हमेशा अपना समर्थन दिया और मैं उनके भरोसे पर हमेशा खरा उतरा। आप सबका आशीर्वाद मुझे मिलेगा यही प्रार्थना करने आपके समक्ष आया इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी पार्षद गण कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।