नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में हृदयविदारक घटना, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Post by: Rohit Nage

Heartbreaking incident in Seoni Malwa, Narmadapuram, three people of the same family died

सिवनी मालवा। यहां की उपनगरी बानापुरा (Banapura) में आज एक हृदय विदारक घटना से सनसनी फैल गयी। एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं। फिलहाल मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस (Police) मामले में की जांच कर रही है। ग्राम रूपादेह (Village Rupadeh) के लौवंशी परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले हैं जिसमें पिता और पुत्र का शव रेलवे ट्रेक (Railway Track) पर तो महिला का शव घर में फंदे पर झूलता मिला है।

बानापुर के संदीप लौवंशी (Sandeep Lauvanshi) पिता पूसामल लौवंशी (Poosamal Lauvanshi) 30 वर्ष और दक्षित लौवंशी (Daxit Lauvanshi) 5 वर्ष का शव रेलवे ट्रेक पर पाया गया है जबकि संदीप की पत्नी पूजा (Pooja) का शव नीचा बाजार बानापुरा में अपने घर में फंदे पर झूलता मिला है। पुलिस को सबसे पहले रेलवे ट्रैक पर पिता-पुत्र द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली।

दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। इतने में सूचना मिली कि संदीप लौवंशी की पत्नी पूजा लौवंशी ने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना फिलहाल संदेहास्पद ही है, क्योंकि पड़ोसी भी इस विषय में कुछ भी कारण नहीं बता पा रहे हैं। परिजन विष्णु लौवंशी (Vishnu Lauvanshi) के अनुसार कुछ समझ नहीं आया कि यह कैसे हुआ जबकि संदीप अपने पुत्र को लेकर ग्राम रूपादेह से सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के लिए निकले थे।

error: Content is protected !!