मौसम में गर्माहट, दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मौसम तापमान बढऩे के संकेत दे रहा है, वहीं मौसम विभाग का भी मानना है कि आगामी दिनों में तापमान बढऩे वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। अलबत्ता आज की सुबह घने कोहरे जैसी रही। सिटी (City) से बाहर कोहरे की तरह धुंध छाई रही थी। सूरज चढऩे के साथ ही मौसम में बदलाव आता गया और धूप तीखी लगने लगी। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के शहडोल (Shahdol), सागर (Sagar), जबलपुर (Jabalpur) एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा। शहडोल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!