इटारसी। होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अगले चौबीस घंटे में भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) ने संभावना जतायी है कि होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अति भारी वर्षा के अलावा अनेक स्थानां पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते चौबीस घंटे में जिले के पचमढ़ी में 8 मिमी, आमला 6 और बैतूल में 5 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
तवा बांध की स्थिति
जहां तक तवा बांध में जलस्तर की बात है तो 31 जुलाई तक तवा में 1158 फुट पानी होना चाहिए। वर्तमान में आधा जुलाई सूखा बीतने के बाद बीते दो-तीन दिन से बारिश हो रही है। हालांकि यह भी उतनी तेज नहीं है, कि तवा के जलस्तर में तेजी से इजाफा कर सके। आज शाम को 5 बजे तवा बांध का जलस्तर 1126 फुट था। यानी अभी तवा में जुलाई माह का कोटा पूरा करने के लिए 32 फुट पानी की दरकार है।
तवा में कब कितना पानी
तवा बांध में 31 जुलाई तक 1158 फुट तक का लेबल होना चाहिए जो बांध की भराव क्षमता का 76 फीसदी होता है। इसी तरह से 15 अगस्त तक का गवर्निंग लेबल 1160, (82 फीसद), 31 अगस्त तक 1163 (91 प्रतिशत), 15 सितंबर तक 1165 (97 प्रतिशत), 30 सितंबर तक 1166 (100 प्रतिशत) का लेबल होना चाहिए। निर्धारित गवर्निंग लेबल से अधिक पानी तवा में आएगा और बारिश की संभावना भी लगातार बनी रहेगी तो बांध के गेट खोलने की स्थिति बनती है। 15 अक्टूबर तक 1166 फुट पानी तवा बांध में होना चाहिए।