इटारसी। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले एक पखवाड़े से जिले में मानसून सक्रिय है और कहीं-कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। करीब एक पखवाड़ेे से कई जगह बादलों से आसमान ढंका होने से सूरज नहीं निकला। सोमवार को जिले की सभी तहसीलों में जोरदार बारिश होने से सड़कें, गलियां जलमग्न हो गयीं और प्रशासन को सड़क पर उतरना पड़ा।
कहां, कितनी बारिश हुई
पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 190 मिमी वर्षा सोहागपुर में दर्ज हुई है। इसके बाद पिपरिया 132 मिमी, डोलरिया 114.4 मिमी, इटारसी 109.2 मिमी, बनखेड़ी 197.4 मिमी, माखननगर 83 मिमी, पचमढ़ी 64.2 मिमी, सिवनी मालवा 39 मिमी और नर्मदापुरम 36.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
अब तक हुई वर्षा
सोहागपुर में 497 मिमी, पिपरिया 491 मिमी, डोलरिया 344.1 मिमी, इटारसी 313 मिमी, बनखेड़ी 658.6 मिमी, माखननगर 241 मिमी, पचमढ़ी 474 मिमी, सिवनी मालवा 241 मिमी और नर्मदापुरम 455.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
तवा बांध में बढ़ रहा पानी
तवा बांध में भी तेजी से पानी बढ़ रहा है। महज चार घंटे में करीब दो फुट जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। पचमढ़ी, बैतूल और तवा बांध के कैचमेंट एरिया में होने वाली बारिश से बांध के जलस्तर में इजाफा होता है। पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी में 64.2 मिमी, बैतूल में 46.6 मिमी और तवा के कैचमेंट एरिया में सुबह 9 बजे तक 12.40 मिमी वर्षा हुई थी।
विभिन्न बांधों का जलस्तर
- तवा बांध 1139.10 फिट सुबह 10 बजे
- बरगी बांध 419.30 मीटर सुबह 8 बजे
- बारना बांध 344.87 मीटर सुबह 8 बजे
- नर्मदा सेठानी घाट 946.20 फिट सुबह 8 बजे