इटारसी। अगले 24 घंटे वर्षा की दृष्टि से काफी कठिन गुजरने वाले हैं। मौसम विभाग द्वारा इस दौरान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में नर्मदा पुरम के अलावा ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों के साथ ही पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर और सीहोर, जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी तथा कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आसार है।
पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी।