इटारसी। प्रशासन ने कोविड से बेसहारा हुए बच्चों की मदद के लिए मप्र बाल प्रयोजन योजना (MP baal prayojan yojana) के अंतर्गत 1164000 रुपए जुटाये हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए एक बैठक आज कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi Itarsi) में अनुविभागीय अधिकारी ने ली थी। मप्र महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत इस योजना में कलेक्टर नीरज सिंह के मार्गदर्शन में स्पांसरशिप योजना एवं एडाप्ट आंगनवाड़ी योजना (Sponsorship Scheme and Adopt Anganwadi Scheme) का संचालन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत उद्योगपतियों, समाजसेवियों, दानदाता संस्थाओं, बैंक, ट्रस्ट की मदद ली जा रही है ताकि जरूरतमंद बच्चों को सुरक्षित भविष्य दिलाया जा सके। आज की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डहरिया एवं एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Lalit Kumar Dahria and SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) मौजूद रहे। बैठक में शहर के प्रबुद्धजनों, दानदाताओं, उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया था।
इन लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ (These people extended a helping hand)
अनुविभाग इटारसी के अंतर्गत ऐसे 139 बच्चे हैं जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता या पिता को खो दिया है। इनके संरक्षण के लिए सहायता प्राप्त की गई। सबसे पहले स्वयं एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने 50 हजार रुपए दिये। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने पांच बालिकाओं को गोद लेकर सहायता राशि 1 लाख 20 हजार रुपए, इंडियन ऑयल कारपोरेशन इटारसी से 50 हजार, शिरीष कोठारी 50 हजार रुपए, लायंस क्लब दस हजार रुपए, प्रशांत अग्रवाल 24 हजार, अजय तोमर 24000 रुपए, मो. नौशाद 24000, अर्पित जैन 24000, बतरा मेडिकल 24000, नीलेश मालवीय 11 हजार, दिनेश निपुण गोठी 50 हजार, सत्यम अग्रवाल 24000, विजय राठी 50000, पवन अग्रवाल 24000, पंकज अग्रवाल 24000, सतीश सांवरिया, सेठ नारायण अग्रवाल चेरीटेबल ट्रस्ट 96000, मांगीलाल मालपानी 24000, दीपू अग्रवाल 1 लाख 20 हजार, श्री बामलिया 24000, वीरेन्द्र सिंह 11000, जतिन बतरा 24000, रोहित बवेजा 24000, मनोज खन्ना 24000, सतीशचंद्र गोठी 24 हजार, कैलाश शर्मा 50 हजार, अतुल शुक्ला 10000, सूरज गोयल 50 हजार, पाली भाटिया 50000, सोनू बिन्द्रा 50000 रुपए। कुल 11,64000 रुपए।
ऐसे होगी सहायता (This will help)
बैठक में बताया गया है कि किसी भी स्पांसरशिप द्वारा दी गई सहायता राशि और व्यय का पूर्ण विवरण पारदर्शिता के साथ रखा जाएगा। यह राशि जिला स्तर संधारित अटल बाल मिशन कलेक्टर एवं अटल जिला मिशन संचालक होशंगाबाद (Atal Bal Mission Collector and Atal District Mission Director Hoshangabad) के संयुक्त खाते में जमा की जाएगी, इससे इटारसी अनुभाग के लगभग 49 बच्चों को सहायता दी जा सकेगी। एडाप्ट आंगनवाड़ी योजनांतर्गत वर्धमान स्कूल की तरफ से दो बच्चों की पढ़ाई एवं पोषण, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली गई। स्काई लाइफ ट्रस्ट की तरफ से पांच आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को ड्रेस दिलायी जाएगी व गर्भवती माताओं की जांच एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की माताओं को सिलाई, बुनाई का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।