इटारसी। मददगार आर्मी ने इटारसी में शमशेर खान (Shamsher Khan) का इस्तकबाल फूल माला से इटारसी गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) के सामने किया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भाटापारा (Bhatapara) के रहने वाले शमशेर 1 नवंबर से पैदल अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) के सफर पर निकले थे।
22 दिन इन्हें पैदल चलते हुए हो गए हैं। आज इटारसी शहर में गोठी धर्मशाला के पास मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) और उनकी टीम ने फूल माला से स्वागत किया एवं उनके रुकने खाने का इंतेजाम किया। गुरुवार सुबह 8 बजे यह अपना सफर फिर शुरू करेंगे और भोपाल (Bhopal) से होते हुए दिल्ली (Delhi) हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) की दरगाह पर पहुंचेंगे। वहां से फिर अपना सफर अजमेर के लिए शुरू करेंगे। 10 जनवरी को शमशेर खान गरीब नवाज की छठी शरीफ के मौके पर पहुचेंगे।
मददगार आर्मी अध्यक्ष आरिफ खान ने शमशेर खान से हिंदुस्तान के चैनो अमन और भाईचारा की दुआ करने की गुजारिश की है। इस मौके पर मददगार आर्मी के हसन शिकोही, रिजवान अहमद, इरफान खान, नबाव भाई, इरफान गोलंदाज, आरिफ चिश्ती, जावेद खान, इसरार भाई, यासीन कुरैशी, शहजाद, सोहल पठान, करन सिह, अमीर शाहिद, इमरान अली, शाहिद खान, मोईन, आदि मौजूद थे।








