इटारसी। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा इटारसी में दर्ज की गई। सोमवार की शाम को आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादलों ने बिजली की चमक के साथ बरसना प्रारंभ किया था। रात लगभग 9 बजे तक हल्की वर्षा होती रही और करीब 9.30 बजे बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। उधर बेतूल और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद तवा बांध में 10 घंटे के भीतर एक फिट पानी बढ़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार इटारसी में 22.8 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जो जिले की सभी तहसीलों में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक है। इसके अलावा सिवनी मालवा में 17 एमएम, होशंगाबाद में 13.6, पचमढ़ी में 18, बाबई में 4, सोहागपुर में 7, पिपरिया में 3 और डोलरिया में 3 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। बनखेड़ी में बीते 24 घंटे में वर्षा नहीं हुई इस तरह पिछले 24 घंटे में जिले में 9.8 एमएन वर्षा दर्ज की गई है और जिले में अब तक 976.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जो पिछले साल की 1232.9 के मुकाबले बेहद कम है।
सर्वाधिक वर्षा इटारसी में, लेकिन पिछले वर्ष से कम

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
