इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जीनियस के सभागार में विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिंदी भाषा पर अपने विचार रखे। विद्यार्थियों ने बड़े ही रोचक तरीके से अपनी बात सदन में रखीद्य कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।
संचालन कर रहे आलोक शुक्ला (Alok Shukla) ने विद्यार्थियों को अपनी बात सदन में रखने के लिए आमंत्रित किया। इसी क्रम में शिक्षिकाओं ने भी हिंदी की खूबियां को बताते हुए विद्यार्थियों से कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ आपको हिंदी में भी दक्ष होना आवश्यक है। आने वाला समय हिंदी का होगा, क्योंकि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें एक शब्द में अनेक अर्थ शब्द समाहित होते हैं। क्योंकि हिंदी बहुत सरल सहज और एक वैज्ञानिक भाषा है।
विद्यार्थी अरमान सिद्दीकी (Armaan Siddiqui) ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (United Nations Headquarters) में अपना पूरा उद्बोधन हिंदी में दिया था। हिंदी की महत्वता को विद्यार्थियों ने अन्य क्षेत्रीय भाषाओं मैं भी व्यक्त किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिंदी शिक्षिका अर्चना पटेल (Archana Patel) ने संचालक जाफऱ (Jaffer), मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui), प्राचार्य विशाल शुक्ला (Vishal Shukla) एवं उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।