शनि मंदिर के सामने से शराब दुकान हटाने हिंदू संगठन धरने पर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) स्थित शराब दुकान (Liquor Shop) को शनि मंदिर (Shani Mandir) के सामने से हटाने आज हिन्दूवादी संगठन धरने पर बैठे। हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha), विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad), बजरंग दल (Bajrang Dal) के पदाधिकारियों के साथ मोहल्ले के लोगों ने भी शनि मंदिर के सामने से शराब दुकान हटाने का विरोध किया है। आज धरने पर इन संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मोहल्ले के लोग भी बैठे रहे।

उल्लेखनीय है कि कल ही इन संगठनों की बैठक में आज से धरने की रणनीति बनायी गयी थी। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि शनि मंदिर के सामने शराब की दुकान को खोलना मध्य प्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) द्वारा शराब दुकान के संदर्भ में बनाए नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन प्रतीत होता है। उस स्थान के 100 मीटर के दायरे में शासकीय कन्या स्कूल भी दुकान के पीछे आता है। शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने कहा कि शराब दुकान हटाने हेतु एसडीएम एवं विधायक को पूर्व में आवेदन दिया है, लेकिन दुकान बंद करने या स्थानांतरित करने संबंधी कोई भी कार्यवाही प्रशासन ने नहीं की है।

वार्ड वासी विक्रम सोनी के अनुसार शराब की दुकान होने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दुकान से शराब लेकर मंदिर के सामने से कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए निकलता है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ है, इस तरह के कृत्य को सहन नहीं किया जा सकता। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने बताया कि मंदिर समिति जो भी निर्णय लेगी उसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सहभागिता रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!