---Advertisement---

शिवराज सिंह के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं उनके कालेज के साथी दीपक जोशी

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वे सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इटारसी (Itarsi) में एक शिक्षक सम्मान में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए श्री जोशी ने मीडिया (Media) से चर्चा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) भ्रष्टाचार और अपराधियों की पार्टी हो गई है और कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray), कैलाश जोशी (Kailash Joshi), सुंदरलाल पटवा (Sunderlal Patwa) जैसे दिग्गज नेताओं के सिद्धांतों से भटक चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने कुछ दिन पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस (Congress) ज्वाइन (Join) की है। यहां मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम (Narmadapuram) में शर्मा परिवार का बड़ा योगदान है। पं.गिरिजाशंकर शर्मा (Pt.Girijashankar Sharma) का यहां के विकास में योगदान है और पार्टी के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पार्टी को उनको जो सम्मान देना चाहिए था, उन्हें नहीं मिला। पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। वे बोले, भाजपा अब कैडर बेस्ड (Cadre Based) पार्टी नहीं रही बल्कि अपने मुद्दे और कर्तव्यों से भटक चुकी है। यह करप्ट (Corrupt) और क्रिमिनल (Criminal) लोगों की पार्टी बनकर रह गई है। देश, प्रदेश को जो दशा व दिशा जनसंघ देना चाहती थी, उस जनसेवा की राह से भाजपा भटक गई है। बीजेपी में आज कार्यकर्ता नहीं आ रहे हैं, कार्यकर्ता के नाम पर वह लोग रह गए हैं जो सत्ता का दोहन कर अपने परिवार और अपने आप को मजबूत बनाना चाहते हैं। जो आज पार्टी की पहचान के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लडऩे को तैयार हूं। पार्टी मुझे टिकट देगी तो मैं चुनाव लडूंगा। मंत्रीमंडल का विस्तार सौदेबाजी से कुछ दिनों पूर्व हुए मध्यप्रदेश के मंत्रीमंडल के विस्तार व तीन विधायकों को मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर चीज को सौदेबाजी से जोड़ा है। डेढ़ महीने में कोई मंत्री कैसे अपने विभाग का संपादन करेगा। मंत्री मंडल विस्तार भी किसी सौदे के परिणामस्वरूप ही हुआ है। पद के लालच में नहीं आया श्री जोशी ने कहा कि वे कांग्रेस में किसी पद प्रतिष्ठा के लालच में नहीं आये हैं, बिना शर्त, केवल सम्मान की खातिर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पार्टी मुझे देवास जिले की किसी एक सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है। अगर पार्टी मौका दे तो मैं शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) से चुनाव लडूंगा। मैं शिवराज सिंह को लंबे समय से जानता हूं। शिवराज और मैं एक ही कॉलेज से पढ़े हैं, वह मुझसे तीन साल आगे थे, मैं उन्हें छात्र राजनीति से जनता हूं, शिवराज सिंह का लक्ष्य केवल चुनाव लडऩा और जीतना रहता है, चाहे फिर लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाए। उनके दावपेंच से में भलीभांति परिचित हूं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!