इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम अमझिरा के बाहर एक मैदान में निगरानीशुदा बदमाश विमल धुर्वे का शव मिला है।पुलिस ने उसकी हत्या (Murder) होने की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस को सुबह है 9:30 से 10 बजे के बीच अमझिरा के मैदान मेंं शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची तो उसकी पहचान विमल धुर्वे के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार विमल के ऊपर तवानगर, केसला, इटारसी, भोपाल सहित कई थानों में लूट, मारपीट, चोरी जैसे करीब 2 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। विमल धुर्वे जिला बदर भी रह चुका है। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी महेंद्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) ने केसला थानेदार कैलाश पांसे और पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया। मामले में आरोपियों की तलाश जारी है।