इटारसी। हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad ) ने हॉकी खिलाडिय़ों को व्यायाम के लिए जिम सामग्री देने की मांग की है। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के नाम एक मांगपत्र गांधी मैदान में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी और मनोज पोपली को दिया।
जिला हॉकी संघ की मांग है कि शहर में सीनियर एवं जूनियर हॉकी खिलाडिय़ों को प्रतिदिन प्रैक्टिस के साथ शारीरिक व्यायाम की भी आवश्यकता होती है, इसके लिए जिम सामग्री की आवश्यकता है। अत: इटारसी के हॉकी खिलाडिय़ों को जिम सामग्री प्रदान करने की कृपा करें।
इस अवसर पर डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, अरविन्द गोइल, गरीबा उस्ताद, खिलाड़ी मयंक जेम्स सन्नी, गीत सिंह ठाकुर, रीतेश श्रीवास, मनीष कोलते, श्वेतांक जेम्स, ओम पटवा, सहित डीएचए के अनेक सदस्य उपस्थित रहे
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हॉकी होशंगाबाद ने सांसद से की जिम सामग्री की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com