इटारसी। राहत वेलफेयर सोसायटी (Rahat Welfare Society) ने आज रोटरी वृद्धाश्रम Rotary Old Age Home()में वृद्धजनों के साथ होली मिलन (Holi Milan) कार्यक्रम आयोजित किया।संगठन के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों को गुलाल का टीका लगाया। नेंसी गुरबानी व सिमरन सलूजा के सहयोग से उन्हें वस्त्र एवं फल भेंट किये गए। राहत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम किये जाते रहते हैं। आज के कार्यक्रम में उ निदा फरहीन, डेल्सी बेस्टिन, स्वाति मालवीय, नैंसी गुरबानी, सिमरन सलूजा, प्रवीण चौधरी, राधा नखरानी ज्योति, प्रियंका आदि सदस्य उपस्थित थे।
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग मनायी होली, फल वितरित किये


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
