इटारसी। मोहल्ला समिति (Mohalla Committee) वार्ड 23 अहिल्या नगर (Ahilya Nagar) ने होली मिलन (Holi Milan) का कार्यक्रम समिति अध्यक्ष नवनीत कोहली (Navneet Kohli) के आवास पर आयोजित कर वार्ड के घर-घर पहुंच कर जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया।
समिति के सचिव राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बताया कि होली मिलन में उपस्थित समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी, इसके उपरांत वार्ड के दिवंगतों के परिवारों में पहुंचकर गुलाल लगाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
वार्ड के अनेक घरों पर पहुंच कर गुलाल लगाने के साथ-साथ वार्ड वासियों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में अनूप तिवारी, विजय कुमार दुबे, केपी सैनी, राजेंद्र चतुर्वेदी, मूलचंद प्रजापति, ब्रजमोहन सिंह मीना, राहुल भाट, चरणजीत सिंह छाबड़ा, सुनील दुबे, अभिजीत मुखर्जी, डीएस बाजपेई, जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।