इटारसी। होली पर्व पर शांति कायम रहे, आप धूमधाम से अपना पर्व मना सकें, इसके लिए दो दिन की थका देने वाली ड्यूटी के बाद आज पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। पुलिस थाना परिसर में सिटी पुलिस और रेलवे स्टेशन के सामने जीआरपी थाना परिसर में भी जमकर रंग-गुलाल उड़ा। होली की मस्ती में आज अफसर और सिपाही की दूरियां खत्म हो गयी थीं। सभी ने जमकर मस्ती की।
पुलिस कर्मियों ने अफसरों को रंग और गुलाल लगाया तो अफसरों ने भी अपने मातहत कर्मचारियों के साथ होली खेलने में परहेज नहीं किया। शनिवार को पुलिस ने होली पर एक दूसरे को खूब रंग गुलाल लगाया और उत्सव मनाया। इटारसी थाना परिसर में ढोल बाजे के साथ पुलिस कर्मियों ने जमकर एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया और डांस किया।

टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने पुलिस कर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इटारसी थाने में जीआरपी के थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान सहित स्टॉफ ने होली पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर डांस किया। थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान ने इस अवसर पर गीत भी गाये और इन गीतों पर पुलिस कर्मियों ने डांस भी किया।