इटारसी। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी(SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों(Home Isolated Corona Patients) की निगरानी के लिए नये अधिकारी-कर्मचारियों की कंट्रोल(Control) एंड कमांड सेंटर(Command center) में ड्यूटी(Duty) लगाई है। अपने आदेश में रघुवंशी ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों जिन्हें होम आइसोलेशन(Home isolation) में रखा गया है, उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी वीडियो कॉल के माध्यम से लिए जाने हेतु शहरी आजीविका केंद्र में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी करेंगे और मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। सेंटर में प्रातः 6 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक की ड्यूटी तय की गई है। प्रातः 6 से दोपहर 12 बजे तक शिक्षक एसएस मिश्रा, सहायक प्राध्यापक मनीष तिवारी, प्राथमिक शिक्षक बिलखेड़ी सुधाकर खेड़ेकर, जन शिक्षक अमित डोंगरे, सहायक शिक्षक मुकेश कटारे, माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र यादव सेंटर में ड्यूटी देंगे। दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक प्राथमिक शिक्षक अशोक मीणा, दिनेश यादव, सहायक शिक्षक ओपी तिवारी, शिक्षक ओपी पटेल, सहायक शिक्षक सत्येंद्र शुक्ला और परमानंद नामदेव ड्यूटी देंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
होम Home आइसोलेट Isolate मरीजों की निगरानी होगी कंट्रोल Control रूम Roomसे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com