इटारसी। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम (Home Minister Narottam Mishra) मिश्रा बुधवार 23 फरवरी को पुलिस हाउसिंग (Police Housing) द्वारा निर्मित पुलिस कालोनी (Police Colony) का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और जिले के विधायक और भाजपा नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 11 बजे रेस्ट हाउस (Rest House) आएंगे। यहां से वे जयस्तंभ होकर पुलिस थाने के पीछे स्थित कालोनी का लोकार्पण और फिर एमजीएम कालेज (MGM College) वाणिज्य भवन के सामने स्थित कालोनी का लोकार्पण करेंगे। यहां सुबह 11:30 बजे मुख्य समारोह होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने बताया कि सुबह रेस्ट हाउस से निकलने के बाद जयस्तंभ चौक और परशुराम भवन के पास मंत्री का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे मंत्री श्री मिश्रा ट्रेन से भोपाल वापस Bhopal()चले जाएंगे।