बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मढ़ई के नजदीकी ग्राम छेड़का का होमस्टे हो रहा जमकर प्रचलित

  • – मेघालय की आईएएस ने ग्राम छेड़का के होमस्टे का किया दौरा, लिया स्थानीय व्यंजनों का आनंद

नर्मदापुरम। जिले में प्राकृतिक की छटा देखते ही बनती है, जिसमें पचमढ़ी (Pachmarhi) और मढ़ई (Madhai) तो जैसे पर्यटकों की पहली पसंद है, जिसमें पचमढ़ी को तो छोटा कश्मीर भी कहा जाता है। यहां हर प्रकार के पर्यटक देखने को मिलते हैं। इन पर्यटन स्थलों पर देश ही नहीं विदेशों से पर्यटक प्रकट का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इसी तारतम्य में मेघालय (Meghalaya) की आईएएस सुश्री ईवा (IAS Ms. Eva) ने भी अपना समय निकालकर पर्यटन स्थल मढ़ई और हिल स्टेशन पचमढ़ी का दौरा किया, जिसमें उन्होंने 15 और 16 जून को पचमढ़ी में प्रकृति के नजारों का भरपूर आनंद लिया।

उन्होंने कुछ महिला कलाकारों से मुलाकात भी की, जिन्होंने एसटीडीडब्ल्यू परियोजना के तहत प्रशिक्षण लिया था। महिलाओं ने उनको शॉल उपहार में दिया। १७ जून को उन्होंने छेड़का ग्राम (Chherka Village) के होमस्टे (Homestay) का भी दौरा किया जहां वह महिला समुदाय से मिली। ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया और उन्होंने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जिसमें पुराने समय में घरों में हाथों से आटा चक्की आटा पीसा जाता था, उसी चक्की को चलाकर देखा एवं छेड़का ग्राम के ही होमस्टे का भी निरीक्षण किया। होमस्टे में बनी गौंड पेंटिंग की जमकर तारीफ की, साथ ही ग्रामीणों द्वारा बनाये गए पेंटिंग को उपहार के रूप में दिया गया। उन्होंने स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजन खाए और जमकर तारीफ की।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!