- कराटे में राष्ट्रीय पदक विजेता 7 खिलाडिय़ों को भी नवाजा
इटारसी। पटेल समाज सेवा समिति ने अपना 25 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। पुरानी इटारसी वर्मा कॉलोनी स्थित पटेल भवन में आयोजित समारोह में समाज की 152 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना पटेल, मृदुला चौधरी और जनपद पंचायत सदस्य अर्चना मेहतो ने शिरकत की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में मृदुला चौधरी ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा और कृषि के विकास के बिना नहीं हो सकता। हम सबको इसके लिए मिलकर काम करना होगा। कार्यक्रम में दसवीं के 52, बारहवीं के 47 छात्र-छात्राओं के साथ 26 प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल युवाओं और 27 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विशेष उपलब्धि के रूप में पटेल भवन में चल रही नि:शुल्क कराटे कक्षाओं से प्रशिक्षित सात खिलाडिय़ों (5 लड़कियां और 2 लड़के) ने 21 वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते, जिन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में स्पर्श चौधरी ने कुर्मी समाज की स्थिति पर चिंतन का आह्वान किया और सरदार पटेल व छत्रपति शिवाजी जैसी महान विभूतियों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। समारोह में अध्यक्ष मृदुला चौधरी, सचिव एसआर पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्पर्श चौधरी और कृष्णा चौधरी ने किया।
इस अवसर पर पटेल समाज सेवा समिति की अध्यक्ष मृदुला चौधरी, कोषाध्यक्ष उषा चिमानिया, सचिव एसआर पटेल, कंचन वर्मा, विनीता कटियार, सुनीता पटेल, सारिका चौधरी अंजू चौधरी अंजलि बड़कुर, रामकिशोर चौरे, शरद वर्मा, एनपी चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास चौधरी, सुरेश चिमनिया, एलएल महलहा, गुलाब दास महतो आर आर रावत केएन चिमानिया, विनोद चौधरी, अविनाश चौधरी डॉ. के के पटेल, बीएल गालर, एमएल गौर समेत कई वरिष्ठ सदस्य और बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।