सामाजिक सरोकार के अग्रदूतों का सम्मान

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में एक बार फिर सिद्ध हुआ है कि इस धरती के भगवान चिकित्सक ही हैं। कोरोना काल में चिकित्सकों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिन रात की गई मानवता की सेवा वंदनीय है। कृषि मंत्री बुधवार को अग्निहोत्री गार्डन होशंगाबाद में विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह द्वारा आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना से निपटने तथा उसके प्रति जन जागरूकता व सकारात्मक वातावरण बनाने में पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पल-पल की अपडेट को लोगों तक पहुंचायी, शासकीय अमले, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने, सेवाभावी चिकित्सकों एवं सामाजिक संगठनों के सम्मान से निश्चित ही एक ऐसी प्रेरणा का संचार होगा जो हमें एक साथ मिलकर समाज और देश की सेवा करने में मदद करेगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना जैसी त्रासदी की चुनौतियों को स्वीकार कर उसे अवसर में बदला है। हमारे वैज्ञानिकों ने दो स्वदेशी वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की, टीकाकरण महाअभियान चलाकर 107 करोड़ से अधिक लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया। इसी प्रकार कोरोना की तीसरी लहर से तत्परता पूर्वक निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिसंरचनाओं को भी मजबूत कर अन्य जरूरी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कोविड से संपूर्ण सुरक्षा अपनाने के लिए शत प्रतिशत नागरिकों के दोनों डोज के टीकाकरण कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
विधायक सोहागपुर सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने में चिकित्सकों, मीडिया प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर की गई सेवा अभिनंदनीय हैं। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के प्राणों की रक्षा की हैं। उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह समाज की सेवा में निरंतर जुटे रहें।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से निश्चित ही कोरोना के प्रभाव को कम करने में हम सफल हुए हैं। लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं, कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र प्रभावी उपाय है।

कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कृषि मंत्री पटेल ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional Superintendent of Police Awadhesh Pratap Singh), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria), प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, शासकीय एवं निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों , शासकीय अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
कोरोना वॉलिंटियर्स के सम्मान समारोह में माया नारोलिया, दर्शन सिंह चौधरी, राजेंद्र सिंह, संतोष पारिख, निर्भय सिंह पुरोहित, अखिलेश खंडेलवाल, प्रसन्ना हर्णे, आशुतोष शर्मा, भरत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी चिकित्सक स्वयंसेवी कार्यकर्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!