सेवा और समर्पण अभियान में दिव्यांगों को दिए कृत्रिम उपकरण

सेवा और समर्पण अभियान में दिव्यांगों को दिए कृत्रिम उपकरण

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bjp) जिला कार्यालय पर सोमवार दोपहर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिले से आए हुए दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि आज के समय में सेवा करना सबसे कठिन कार्य है, किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) के जन्मदिन पर पार्टी संगठन ने पूरे देश में सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत सेवा का संकल्प लिया है, और इसी कड़ी में आज दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (Mahila Morcha State President Maya Narolia) ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय प्रभारी शंभू सोनकिया, सहप्रभारी मनोहर बडानी, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेश मैना, अभियान के जिला प्रभारी अनिल बुन्देला, कार्यक्रम मंडल प्रभारी एवं झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किए। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि कार्यक्रम में दिव्यांग अशोक वर्मा, कार्तिक लौवंशी, अंशिका मालवीय, माही दायमा, जया असवारे, अनुष्का खरे, राधेश्याम उईके, प्रभूसिंह भदौरिया को ट्रायसाईकिल, व्हीलचेयर एवं टीएलएम व एम आर किट दी गई। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, सह कार्यालय मंत्री चरणजीत सिंह, जिला मीडिया सहप्रभारी राजा तिवारी, आईटी सहप्रभारी स्मारिका पटेल, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, विकास नारोलिया, दिनेश तिवारी, महेन्द्र चौकसे, केशव उर्मिल, पूनम मेषकर, प्रशांत पालीवाल, वंदना चुटीले, रोहित गौर, मनीष परदेशी, हिना अली, रजनी यादव, सुचित्रा यादव, विमल गोस्वामी, संतोष मीना, मनीष शर्मा, योगेन्द्र सोलंकी, राजेश मांझी, तेजकुमार गौर, अर्चना पुरोहित, उषा अग्रवाल, चंचल राजपूत, माया केवट, कविता राजपूत, सुनीता मिश्रा, जयबाला निगम, कमल चव्हाण, प्रशांत श्रीवास, सत्या चौहान, देबू यादव, चमनपुरी गोस्वामी, सुंदरम अग्रवाल, भवानी गौर आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!