वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Labor Union) के जोनल अध्यक्ष सीएम उपाध्याय (Zonal President CM Upadhyay), जोनल महामंत्री अशोक शर्मा (Zonal General Secretary Ashok Sharma), मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Divisional President Rajesh Pandey), जेएन नियाजी (JN Niazi), आरके शर्मा (RK Sharma), नितिन परमार (Nitin Parmar), कमलेश परिहार (Kamlesh Parihar), भागीरथ मीणा (Bhagirath Meena), संजय कैचे (Sanjay Cache), कुंदन अगलावे (Kundan Aglave) के मार्गदर्शन में तिरंगा झंडा यूनियन ने संकल्प यात्रा के अंतर्गत मुख्य शाखा इटारसी (Itarsi) द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया।

इस मैराथन दौड़ में मुख्य शाखा के द्वारा प्रथम पुरस्कार 1001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 701 रुपए, तृतीय पुरस्कार 501 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 301 रुपए एवं पांचवा पुरस्कार 101 रुपए एवं ट्रॉफी रेलवे कर्मचारियों के बच्चों जिन्होंने मैराथन दौड़ में जीत हासिल की उनको प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि मैराथन दौड़ को स्टेशन संघ कार्यालय से तिरंगा झंडा दिखाकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, भोपाल मंडल के मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सौरभ पांडे, रविंद्र चौधरी, सेवानिवृत्ति गार्ड भगवती वर्मा, महिला विंग अध्यक्ष दीपा मेहरा, नैंसी एवं मुख्य शाखा के सैकड़ों युवा रेलवे कर्मचारियों ने रवाना किया।

यह दौड़ 4 किलोमीटर तक निरंतर चलती रही, ढोल, डीजे के साथ वाहन रैली के रूप में मुख्य शाखा एवं इटारसी के सभी युवा पदाधिकारी रेलवे स्कूल के फुटबॉल मैदान पर पहुंचे, जहां सीनियर डीएमई डीजल शेड जितेंद्र श्रीवास्तव, भागीरथ मीणा, आकाश यादव, सौरभ गुप्ता, मुकेश रैकवार, हरिप्रसाद, देवेंद्र पटेल , शमशेर, खान, सत्यम, अभय, धीरज, आशुतोष, राहुल राणा, मुकेश, चंदा गालर, नीरज सपकाले, ज्ञान प्रकाश दुबे, आशीष भैंसारे, रामकृष्ण, धनपाल, अंकुश मसीह, मुरलीधर, संतोष, दयाराम ने प्रथम पांच मैराथन में दौडऩे वाले प्रतिभागियों को चिन्हित कर पुरस्कार वितरण भी किया।

प्रथम अंशज, द्वितीय शौर्य, तृतीय जुड़ा, चतुर्थ स्थान मेटु, पांचवा स्थान बंकू को प्रदान किया। इस मैराथन दौड़ में लगभग 100 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। आकर्षण का विषय यह था कि इसमें रेलवे कर्मचारियों की लड़कियों ने भी हिस्सा लिया और मैराथन दौड़ को अद्भुत बनाया। इस पूरे तिरंगा झंडा मैराथन दौड़ का समापन का संचालन मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर ने किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र श्रीवास्तव सीनियर डीएमए ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ हर समय रेलवे कर्मचारी एवं उनके उत्थान के लिए कार्य करता आया है। मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा ने कहा कि इस मैदान को जल्द ही मिनी स्टेडियम के रूप में परिवर्तित करेंगे।

मैराथन दौड़ के पश्चात रेलवे बॉयज ए टीम एवं रेलवे बॉयज बी टीम के मध्य मैच खेला गया जो मैत्री मैच था जिसमें राकेश मसीह, अंशज अक्षत तिवारी ने अपनी भरपूर भूमिका निभाई। मुख्य शाखा के सचिव देवेंद्र पटेल का जन्मदिन भी शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी एवं सचिव योगेश चौर ने मनाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!