इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा छठ त्योहार के अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सामान्य यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 01101/01102 एलटीटी-दानापुर-एलटीटी के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सके। इस अनारक्षित स्पेशल गाड़ी में के कुल 20 कोच होंगे।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 नंवबर 2024 (एक ट्रिप) एलटीटी से रात्रि 23:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:40 बजे इटारसी, 16:15 बजे जबलपुर, 18:30 बजे कटनी, 20:25 बजे सतना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01102 दानापुर-एलटीटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 नंवबर 2024 (एक ट्रिप) दानापुर से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सतना मध्य रात्रि 00:40 बजे, कटनी 02:40 बजे, जबलपुर 04:50 बजे, इटारसी 09:00 बजे और अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन रात्रि 22:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।