पुलिस और नपा की टीम ने नाला मोहल्ला से हटाई अवैध गुमठियां और निर्माण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • विधायक की शिकायत के बाद एक्शन में आए अधिकारी

इटारसी। शहर के रेलवे स्टेशन-डोलरिया मार्ग पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण, गुमठियां एवं झोपड़ी बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में गुरूवार को बड़ी कार्रवाई हुई।

राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के संयुक्त दल ने इस मार्ग पर बनाई गई गुमठियां, कच्चे-पक्के मकान और आसपास किए कब्जे पूरी तरह से साफ कर दिए। कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा, हालांकि प्रशासन ने पहले ही यहां काबिज लोगों को निर्देश दे दिए थे, जिसके बाद सारे लोग अतिक्रमण हटाने को राजी हो गए थे। प्रशासन की मौजूदगी में सारे अवैध निर्माण तोड़ दिए गए।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बैतूल जिले में आयोजित जिले के प्रभारी सचिव अजीत केसरी की मौजूदगी में विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने केसरी से इटारसी-नर्मदापुरम दोनों शहरों में धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अवैध निर्माण, मजारों की आड़ में सरकारी सडक़ों पर कब्जे करने की शिकायत की थी।

बैठक की जानकारी देने के बाद शर्मा ने सडक़ों पर आवाजाही बाधित करने एवं मनमाने ढंग से बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए थे। गुरूवार को हुई कार्रवाई इसी नसीहत के असर के रूप में सामने आई है। संभावना है कि प्रशासन आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रखेगा। नवरात्र के प्रशासन इस दिशा में कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

error: Content is protected !!