सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

लाल झंडे से तिरंगे में शामिल हुए सैंकड़ों रेलकर्मी

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) के कार्यों से प्रेरित होकर लोको रनिंग शाखा इटारसी (Loco Running Branch Itarsi) में सैंकड़ों युवा रेल कर्मियों ने संघ की सदस्यता हासिल की। इस दौरान संकल्प लिया कि ईसीसी सोसायटी (ECC Society) में किसी भी किस्म की हिटलर शाही और परिवारवाद का अंत किया जाएगा।

संघ के मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने कहा कि महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey), मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीना (Bhagirath Meena), संजय केचे (Sanjay Keche), कुंदन आगलावे (Kundan Aglave), आरके शर्मा (RK Sharma), कमलेश परिहार (Kamlesh Parihar), नितिन परमार (Nitin Parmar), रोमेश चौबे (Romesh Chaubey) और शीर्ष नेतृत्व के प्रभाव में रेलवे कर्मचारियों के लिए सक्रिय कार्य करने के लिए बिना लालच, बिना घोटाला करते हुए रेलवे कर्मचारियों के उत्थान के लिए जो कार्य किया जा रहा है, उससे प्रेरित होकर लोको रनिंग शाखा इटारसी में सैकड़ों युवाओं ने तिरंगे झंडे का हाथ थामा है।

उन्होंने कहा कि ईसीसी सोसाइटी जो मुंबई (Mumbai) से संचालित हो रही है इसके द्वारा भोपाल (Bhopal) में हो रहे काले कारनामे एवं कालाबाजारी को देखते हुए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए संजय कैचे, मनीष सक्सेना, आरके श्रीवास्तव, कुलदीप, दीपक वर्मा, बलविंदर, देवांग वर्मा द्वारा एवं उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर संघ का दामन थामा है। मुख्य रूप से लाल झंडे के सक्रिय कॉमरेड ऑपरेटिंग (लोको पायलट) ने कसम खाई कि इस बार लाल झंडे से किसी भी स्थिति में हिटलर शाही तानाशाही वंशवाद को पूर्णता खत्म करेंगे।

संघ कार्यालय में भारी संख्या में रनिंग लाइन के कर्मचारियों का जमावड़ा था। मुख्य रूप से सुरेश प्रसाद, गगन वर्मा, चंद्रेश यादव, देव कृष्ण गंगारे, दीपक पांडे, मोहन सिंह पवार, सुनीत वर्मा, रितेश मेहरा, पवन मालवीय के साथ सैकड़ों युवाओं ने लाल झंडे का दामन थामा एवं अग्रिम ईसीसी बैंक के चुनाव में लाल झंडे के द्वारा वंशवाद का अंत कराएंगे, ऑनलाइन लोन दिलवाएंगे एवं गवाही की प्रथा खत्म करेंगे को लेकर वचनबद्ध हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!