इटारसी। श्रावण मास (Shravan Month) के अंतिम सोमवार को भोले के भक्तों (Devotees of Bhole) ने सतपुड़ा (Satpura) की हसीन वादियों में स्थित तिलक सिंदूर गुफा मंदिर (Tilak Sindoor Cave Temple) में जाकर भगवान का अभिषेक किया और जल अर्पण किया। बड़ी संख्या में जिले के कई गांवों और शहरों के लोग तिलक सिंदूर पहुंचे।
श्रावण मास के हर सोमवार को तिलक सिंदूर में सैंकड़ों भक्त पहुंचते हैं। आज भी बड़ी संख्या में शिवभक्त तिलक सिंदूर पहुंचे थे। बता दें कि श्रावण मास के अलावा भी तिलक सिंदूर मंदिर और आसपास रविवार और अन्य दिनों में भी इटारसी (Itarsi), सिवनी मालवा (Seoni Malwa), नर्मदापुरम (Narmadapuram), केसला ब्लॉक (Kesala Block) आदि से सैंकड़ों लोग पिकनिक (Picnic) मनाने भी पहुंचते हैं। सतपुड़ा पर्वत (Satpura Parvat) श्रंखलाओं के मध्य घने जंगल मनोरम और प्राकृतिक वातावरण में लोग घंटों गुजार देते हैं। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर तिलक सिंदूर में लगने वाले मेले में भी लाखों लोग यहां पहुंचते हैं। सावन मास में महाशिवरात्रि के बाद सबसे अधिक भक्त पहुंचते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रावण के अंतिम सोमवार को सैंकड़ों शिवभक्त पहुंचे तिलक सिंदूर


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com