मुझे चुनाव लड़ना है, मुझसे पूछे बिना वार्ड में काम नहीं करना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मुझे चुनाव लड़ना है, और मेरे वार्ड में यदि काम करना है तो मुझसे पूछकर, जहां मैं बताऊं वहां काम करो। नगर पालिका कर्मचारियों से विवाद करने वाले कुलजीत सिंह छाबड़ा डिप्टी ने यह बात नगर पालिका (Nagarpalika) के उन कर्मचारियों से की, जो वहां काम कर रहे थे। विवाद की सूचना मिलने पर पहुंचे नगर पालिका सब इंजीनियर सहित कर्मचारियों को भी जान से मारने की धमकी दी गई। कर्मचारी संजय पिता हरिशंकर चावरे 38 वर्ष की शिकायत पर पुलिस ने कुलजीत सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौच और मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने का मामला पंजीबद्ध किया है।
सब इंजीनियर आदित्य पांडेय (Sub Engineer Aditya Pandey) का कहना है कि आरोपी का कहना है कि वार्ड में जो भी काम किया जाए, उससे पूछकर किया जाए, क्योंकि उसे चुनाव लडऩा है। कल भी कर्मचारी आरोपी के घर के पास लाइट लगाने गये थे तो संबंधित ने यह कहकर काम नहीं करने दिया कि मैं जब कहूंगा तब लाइट लगाना, मेरी बिना अनुमति काम नहीं करना। इस पर विवाद हो गया और कर्मचारी सहित सब इंजीनियर को गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी सब इंजीनियर आदित्य पांडेय के साथ पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!