इटारसी। यदि आप तवा बांध (Tawa Dam) के खुले गेट देखने के इच्छुक हैं, तो आपको बारिश की सक्रियता पर निर्भर रहना होगा। बांध में पानी की जो रफ्तार बीते 12 घंटे से रही है, वही रही और आगे भी मानसून सक्रिय रहा तो हो सकता है कि आपको जुलाई माह में ही तवा बांध के कृत्रिम जलप्रपात (Artificial Falls) का नजारा देखने को मिल जाए।
तवा बांध में आज सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच 2 फीट पानी बढ़ गया है। आगामी तीन दिन छिंदवाड़ा (Chhindwara), बैतूल (Betul), नर्मदापुरम (Narmadapuram) में भारी वर्षा का अनुमान है, और बांध में पानी आने की यही या इससे अधिक रफ्तार हुई तो जुलाई माह में तवा बांध के गेट खोले जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए एक शर्त और है, कि 31 जुलाई तक बांध में 1158 फीट पानी रखना है, यदि इसके आसपास पानी पहुंचा और आगामी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना बनी तो ही बांध प्रबंधन गेट खोलने के निर्णय ले सकता है। यदि 31 जुलाई तक पानी 1158 फीट तक पहुंच गया और उसके आगे वर्षा के आसार नजर नहीं आए तो गेट खुलने की संभावन नगण्य हो जाएगी।
जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के एसडीओ एमएल सूर्यवंशी (SDO ML Suryavanshi) का कहना है कि बांध में बीते 12 घंटे में दो फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। बैतूल जिले (Betul District) के सारणी बांध (Sarani Dam) से भी कुछ मात्रा में पानी तवा बांध में आ रहा है, आज दिन में तवा के कैचमेंट एरिया ( Catchment Area) में बारिश नहीं हुई, शाम 7:30 बजे के बाद कैचमेंट एरिया में बारिश प्रारंभ हुई है। आगामी तीन दिन में अच्छी बारिश के संकेत हैं, यदि बारिश ऐसे ही जारी रही तो बांध में अच्छी मात्रा में पानी आ सकता है।