केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा करना है तो रेलवे दे रहा है यह आकर्षक ऑफर

Post by: Rohit Nage

If you want to travel to Kedarnath-Badrinath then Railways is giving this attractive offer.
  • भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल, बीना से चलेगी ‘बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस’
  • केदारनाथ में कन्फर्म हेलीकाप्टर के साथ पैकेट में शामिल हैं अन्य टूरिस्थ और धार्मिक स्थलों की सुगम यात्रा

इटारसी। रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए ‘मानसखंड एक्सप्रेस – भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 03 अक्टूबर 2024 को मुंबई शहर से ‘बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस’ के नाम से रवाना होगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निज़ामुद्दीन रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातों/11 दिनों की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, और बद्रीनाथ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को रु. 56,325 प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) और रु. 59,730 प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

आई.आर.सी.टी.सी. इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सडक़ परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। साथ ही पहली बार केदारनाथ यात्रा हेतु कन्फर्म हेलीकाप्टर टिकिट को भी शामिल किया गया है। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.comपर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।
भोपाल : 8287931725, 9321901861, 9321901862
इंदौर : 8287931723, 9321901865, 9321901866, 8287931624
जबलपुर : 0761-2998807, 9321901832, 7021091459

Leave a Comment

error: Content is protected !!