आईजी एवं एसपी ने रात्रि में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन (Inspector General of Police Narmadapuram Zone) इरशाद वली (Irshad Wali) ने रात्रि में थाना केसला(Police Station Kesla) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) व थाना शाहपुर (Police Station Shahpur) जिला बैतूल (District Betul) का औचक निरीक्षण किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने थाना प्रभारियों को अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत एवं सी.एम. हेल्पलाईन इत्यादि के निकाल करने व थानों का निरीक्षण कर अपराध निकाल व अपराध पैंडिग की समीक्षा की एवं थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन को प्रभावी बनाकर कानून व्यवस्था सुदृढ बनाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) ने मध्य रात्रि में थाना देहात नर्मदापुरम एवं डोलरिया (Dolariya) का औचक निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी रजिस्टर चैक कर थानो में ड्यूटी पर तैनात नाईट अधिकारी/ कर्मचारियों को चैक किया, हवालात चैक की गयी तथा थाने में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया। डायल 100 वाहन को चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों से थानों में लंबित अपराध, चालान की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गयी।

लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना देहात नर्मदापुरम एवं डोलरिया क्षेत्र में भ्रमण करते हुये रात्रि गश्त में लगे हुये अधिकारियों/ कर्मचारियों को चैक किया गया एवं प्रतिदिन क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!