बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कलारीपट के एक मकान से 23 हजार रुपए कीमत की अवैध देसी शराब जब्त की

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना मिलने पर वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी (Itarsi) के ग्राम कलारीपट में एक रहवासी मकान पर दबिश देकर मकान के अंदर से देशी मदिरा प्लेन के 328 क्वार्टर (59.0 बल्क लीटर देशी मदिरा,) जब्त कर, मौके से आरोपी अरुण (Arun) पिता बालकिशन दामले (Balkishan Damle) निवासी ग्राम कलारी पट को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा34(1)(क) एवं 34 (2) के तहत प्रकरण कायम किया गया।

आज की कार्यवाही में जब्त शराब की कीमत लगभग 23000 रुपए आंकी गई है। आरोपी को न्यायालय इटारसी के समक्ष पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 13 दिवस के ज्यूडिशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल नर्मदा पुरम भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!