फोरलेन किनारे लाखों रुपए की मिट्टी का हो रहा अवैध उत्खनन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत एक आदिवासी की लाखों रुपए की मिट्टी रेलवे का एक ठेकेदार खुदवा रहा है और आदिवासी को कुछ हजार रुपए दिये जा रहे हैं। ठेकेदार ने आदिवासी से नोटरी के माध्यम से अनुबंध कराया है। आदिवासी का कहना है कि वह अपनी जिंदगी जीना चाहता है, उसे धोखा दिया जा रहा है।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कलेक्टर से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। पगारे का कहना है कि मामला अत्यधिक गंभीर है। आदिवासी को 5000 रुपए प्रतिदिन दिया जा रहा है। वह भी नोटरी से एक अनुबंध कराया गया है। आदिवासी को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कर्जा देना है। जब भी कोई मीडियाकर्मी पहुंचता है तो ठेकेदार के आदमी मीडिया को मैनेज करने का प्रयास करते हैं। लगभग 8 एकड़ जमीन में पोकलेन चलाई जा रही है और पूरे क्षेत्र को 5 से 7 मीटर गहरा कर दिया है। मिट्टी का अवैध उत्खनन देखकर खनिज विभाग के अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे परंतु अधिकारी अभी तक क्यों नहीं कार्यवाही कर रहे हैं, यह चिंता का विषय होना चाहिए।

mitti 1

Leave a Comment

error: Content is protected !!