इटारसी। राजस्व व पुलिस टीम ने नगर के रहवासी इलाके से 3 लाख 62 हजार रुपये के अवैध फटाखे जब्त किये हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महर्षि नगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की है।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी गुरुकरण सिंह के निर्देशन, एएसपी आशुतोष मिश्र, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, तहसीलदार सुनीता साहनी के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर महर्षि नगर से 3 लाख 62 हजार रुपए कीमत के अवैध पटाखे जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।
आबादी वाले इलाके में रखे थे पटाखे
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महर्षि नगर इटारसी में सागर चौरे ने रहवासी इलाके में अपने घर में लापरवाही से अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखों का भंडारण करके रखा है, मुखबिर सूचना से तहसीलदार सुनीता साहनी इटारसी को अवगत कराकर राजस्व टीम व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सागर चौरे के घर महर्षि नगर इटारसी में दबिश दी गयी। सागर चौरे ने उसके घर में जो कि रहवासी इलाका और काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, घर में विस्फोटक पटाखे रखे हैं जिससे से कोई बड़ी घटना घटित होकर आमजन की जान को खतरा होने की पूर्ण संभावना थी।
11 कार्टून में रखे थे पटाखे
सागर चौरे से उक्त पटाखे घर में रखने के संबंध में पूछा गया तो उक्त पटाखों को घर में रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सागर चौरे के कब्जे से उसके घर से 11 कार्टून में छोटे बड़े विस्फोटक पटाखे कुल कीमती 3 लाख 62 हजार रुपये के जब्त कर सागर पिता सत्यप्रकाश चौरे निवासी महर्षि नगर इटारसी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियक के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में तहसीलदार इटारसी सुनिता साहनी, थाना प्रभारी इटारसी, गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक राहुल पटेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, भागवेन्द्र परिहार, आरक्षक हरीश डिगरशे, अविनाशी हरोडे, राजेश पंवार, गंजेन्द्र डडोरे एवं राजस्व टीम शामिल रही।