इटारसी। वन विभाग ने एक गांव में चल रहे फर्नीचर के अवैध कारखाने का पकड़ा और 50 हजार रुपए की सागौन चिरान और करीब ढाई लाख रुपए की मशीनें जब्त की हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार छह माह में ऐसी आधा दर्जन छापामार कार्रवाई की गई है, जिससे फिलहाल लकड़ी चोरों के हौंसले पस्त हो गये हैं। आज दोपहर में ग्राम चांदौन में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अमले ने डीएफओ महेन्द्र गुर्जर के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई की। गांव में अवैध रूप से सागौन के फर्नीचर बनाये जा रहे थे। विभाग की टीम ने मौके से सागौन की चिरान, बने हुए दरवाजे और अन्य चीजें जब्त कीं। टीम ने मौके से लकड़ी चिराई करने सहित अन्य करीब ढाई लाख की मशीनें भी जब्त की हैं।
एक गिरफ्तार, दो फरार
वन विभाग की टीम ने रेंजर अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करके मौके से गुलाब विश्वकर्मा, 50 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौका पाकर दो अन्य आरोपी प्रमोद सल्लाम और कपिल उर्फ सोनू वहां से फरार हो गये। विभाग की टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
टीम में ये शामिल रहे
छापामार दल में रेंजर अभिषेक शर्मा के अलावा वन चौकी बागदेव प्रभारी अजय श्रीवास्तव, वन रक्षक सुरेन्द्र बडग़ोती, करन इवने, मुकेश, अमित शुक्ला, डिप्टी रेंजर शिव कुमार तिवारी, नरेन्द्र बड़कुर सहित स्टाफ शामिल रहा।