हजारों रुपए की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। होली के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी तारतम्य में कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) के दिशा निर्देश में आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर (Sub Inspector RS Rathore) एवं स्टाफ ने ग्राम तवानगर (Tawanagar) में फूलवती बाई के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। तवानगर डैम के किनारे झाड़ी से 30 कूपों में 450 केजी महुआ लाहन एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई। नदी के किनारे से 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। कुल 46 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। नदी किनारे चालू भट्टी बनाकर शराब बनाई जा रही थी, स्टाफ ने भट्टी को नष्ट कर प्रकरण विवेचना में लिया। आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त सामग्री की कीमत कुल 46800 के लगभग है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!