ढाई लाख रुपए की अवैध शराब एवं सामग्री जब्त

ढाई लाख रुपए की अवैध शराब एवं सामग्री जब्त

नर्मदापुरम। आबकारी उडऩदस्ता टीम (Excise Flying Squad Team) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram), इटारसी (Itarsi) शहर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कुल 67 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब 2400 किलोग्राम महुआ लहान 20 पाव देशी शराब के जब्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10 प्रकरण कायम किये। जब्त अवैध सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 255400 रुपए है।

आगामी विधानसभा निर्वाचन पूर्व अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन विशेष आबकारी उडऩदस्ते गठित किये गए अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उडऩदस्ता टीम इटारसी द्वारा सूरगंज एवं गरीबी लाइन क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 32 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 1500 किलो ग्राम लाहन जब्त एवं वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी ग्राम केसला (Village Kesla) एवं ग्राम रेसलपाठा (Village Resalpatha) में कार्यवाही 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 900 किलोग्राम महुआ लहान जब्त तथा वृत्त नर्मदापुरम (Narmadapuram) के ग्राम बरंडुवा में शिकायत की जांच 20 पाव देशी शराब के जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 10 प्रकरण कायम किए।

कार्रवाई में आबकारी उडऩदस्ता प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, सुयश फौजदार, केके पडरिया आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी, नगर सैनिक रामावतार यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!