इटारसी से नर्मदापुरम ले जाकर बेची जा रही है अवैध शराब, स्कूटी से होती है सप्लाई

Post by: Rohit Nage

Illegal liquor is being sold from Itarsi to Narmadapuram, supplied by scooter.

इटारसी। अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। इटारसी से नर्मदापुरम के लिए अवैध शराब सप्लाई बड़ी मात्रा में हो रही है तो इटारसी में भी होम डिलीवरी हो जाती है। अवैध शराब सप्लाई करने वाले स्कूटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्कूटी की डिग्गी में अवैध शराब रखकर सप्लाई की जा रही है।

नर्मदापुरम में पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ स्कूटी सवार को पकड़ा है। नर्मदापुरम में अवैध रूप से बिक्री के लिए इटारसी से ले लाई जा रही शराब की खेप समेत आरोपी आरोपी जित्तू अहिरवार को स्कूटी सहित भोपाल चौराहे पर आबकारी ने पकड़ा, जबकि कोतवाली पुलिस की कार्यवाही में दूसरा अन्य आरोपी 4 से 5 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

आबकारी की कार्यवाही में आरोपी बजरंग चौक ग्वालटोली निवासी जित्तू अहिरवार से पूछताछ में अनेक शराब माफियाओं के नाम सामने आ रहे हैं जो नर्मदापुरम शहर में संगठित रूप से अवैध तरीके से कर रहे शराब का व्यवसाय कर रहे हैं। आरोपी ने बताया कि दिन में 3 से 4 खेप में शराब लाई जाती है जो नर्मदापुरम मंडी के सामने एक बड़े शराब माफिया की बताई जा रही है। बड़ा सवाल यह है कि जब आरोपी इतनी मात्रा में शराब इटारसी से नर्मदापुरम में खपाने के लिए ला रहा है तो आबकारी विभाग क्या कर रहा है?

error: Content is protected !!