होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने पुराने आरटीओ (RTO)कार्यालय के पास बस स्टैंड (Bus Stand)होशंगाबाद (Hoshangabad)से एक युवक से इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue)के 12 पाव जब्त किये हैं, जो करीब ढाई लीटर है। इनकी कीमत 2820 रुपए बतायी गयी है। इसके अलावा देसी मदिरा प्लेन के 29 पाव भी जब्त किये हैं, जो करीब 5.8 लीटर है। इनकी कीमत 2465 रुपए है।
इसी तरह से सोहागपुर (Sohagpur)थाना की शोभापुर चौकी अंतर्गत बखानी नदी पुल के पास से पुलिस ने चंपालाल नानाजी कुशवाहा (Champalal Nanaji Kushwaha)59 वर्ष, निवासी ग्राम सूकरी को 14 पाव देसी मदिरा लाल जब्त किये। इनकी कीमत करीब 1260 रुपए बतायी जा रही है। डोलरिया पुलिस ने तेजस्वी ढाबा के पास डोलरिया से प्रेमनारायण (Premnarayan)पिता बिहारी लाल गौर (Bihari Lal Gaur)50 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 पाव (तीन लीटर) देसी प्लेन मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1280 रुपए बतायी जा रही है।