इटारसी। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में शांति व्यवस्था बनाये रखने आबकारी विभाग (Excise Department) अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। आज भी शहर के नाला मोहल्ला, नई गरीबी लाइन, न्यास कालोनी का झुग्गी क्षेत्र, सूरजगंज में दबिश देकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ( Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) के पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में दिए निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज शुष्क दिवस पर आबकारी दल इटारसी शहर ने नाला मोहल्ला, गरीबी लाइन, झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी एवं सूरज गंज क्षेत्र में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.(1) के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए।
उक्त कार्यवाही में देसी शराब के 50 क्वार्टर, 1500 किलोग्राम महुआ लहान एवं 90 लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा जब्त की। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1,60,000 रुपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर आदि शामिल रहे। नर्मदापुरम आबकारी विभाग की शराब माफिया के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।