नर्मदापुरम। आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कुल 30 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 300 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) अंतर्गत 02 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 36000 रुपए है। विधानसभा निर्वाचन को देखते आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश (Excise Commissioner Madhya Pradesh) के आदेश अनुसार नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आबकारी दल ने सिवनीमालवा के ग्राम बेराखेड़ी में सूचना के आधार पर दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 30 लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी शराब जब्त कर एवं 300 किलो महुआ लहान अनुपयोगी किया।
मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) ) के तहत 2 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक हेमंत चौकसे आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुवंशी स्टाफ शामिल रहा। नर्मदापुरम आबकारी विभाग की शराब माफिया के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।