इटारसी। सिटी पुलिस थाने (City Police Station) में अवैध रेत उत्खनन (Illegal Sand Quarrying) मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। रेत से भरी ट्राली (Trolley) लोहारिया रोड (Loharia Road) पर राइस मिल (Rice Mill) के पास खनिज विभाग (Mineral Department) ने पकड़ी थी।
सिटी पुलिस थाने में खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार की शिकायत पर पुलिस ने गोलू नायर, प्रताप सिंह राठौर पर अवैध रूप से एक ट्राली रेत चोरी करके परिवहन करने का मामला पंजीबद्ध किया है।
अवैध रेत उत्खनन : दो लोगों पर मामला दर्ज


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com